टैली में बनी कम्पनी की सुधार करना।
Tally me company edite kaise kare
Tally me company edite
ध्यान रहे कि इस सूची में केवल उन कम्पनीज़ के नाम ही प्रदर्शित होते हैं, जिनको कि टैली में लोड किया अथवा खोला गया है, न कि उन सभी कम्पनीज़ के जिनको कि टैली में बनाया गया है। उदाहरण के लिए, यदि हमने टैली में पांच कम्पनीज़ का निर्माण किया है और Company info. मेन्यू के Select Company विकल्प का प्रयोग करके केवल दो ही कम्पनीज़ को लोड किया है, तो इस सूची में केवल उन दो कम्पनीज़ के नाम ही प्रदर्शित होंगे।
Tally me company ko kaise sudhare
इस सूची में से वांछित कम्पनी को चुनकर Enter 'की' को दबाने पर Company Alteration विन्डो का प्रदर्शन होता है। यह विन्डो Company Creation विन्डो के समान ही होती है, दोनों में अन्तर केवल इतना है कि Company Creation विन्डो में सूचनाएं नहीं भरी होतीं, जबकि Company Alteration विन्डो में वे सभी सूचनाएं पहले से ही भरी हुई होती हैं, जिनको कि हमने इस कम्पनी को बनाते समय प्रविष्ट किया था।
Comments
Post a Comment