एकाउंटिंग क्या है।
Introduction of accounting in Hindi वर्तमान युग अनेक वैज्ञानिक उपलब्धियों का युग है फलतः उद्योग एवं वाणिज्य के क्षेत्र में अनेक परिवर्तन हुए हैं प्रत्येक व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक संगठन जो आकार में छोटा हो या बड़ा हो प्रतिदिन सैकड़ों व्यापारिक लेन-देन सम्पन्न करता है। इन सारे लेन-देनों को याद रखना सम्भव नहीं है, क्योंकि मनुष्य की स्मरण शक्ति सीमित है, यही कारण है कि प्राचीनकाल से ही यह कहावत प्रसिद्ध हैं "पहले लिख, पीछे दे, भूल पड़े तो कागज से ले।" अर्थात मानव ज्यादा लेनदेन को याद नहीं रख सकता और उसे एक कॉफी या किसी अन्य जगह नोट कर के लिख देता है जिसे एकाउंटिंग कहते हैं Contents एकाउंटिंग का अर्थ (Meaning of Accounting) एकाउंटिंग क्या है Introduction of accounting in Hindi According से आशय व्यावसायिक सौदे एवं घटनाओं के मौद्रिक रूप का लेखन (Recording), वर्गीकरण (Classification), संक्षिप्तीकरण (Summarising), परिणामों की व्याख्या व निर्वचन (Interpretation) करने तथा सूचनाएँ सम्बद्ध पक्ष को सम्प्रेषित करने की विधि से है। एकाउंटिंग की परिभाषा accounting mea...